रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह के पहल का क्षेत्र में हो रही सराहना
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 03, 2022
- 606 views
दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा विधानसभा में किसानों की समस्या को लेकर सवाल किया गया था । उन्होंने अपने सवाल में यह मांग किया था कि 2021 में खलिहान में आग लगने से जिले के कई किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी थी लेकिन उसका सरकार के द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया । जिससे किसान खासे परेशानी में है। उनके सवाल के बाद सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कैमूर रोहतास एवं सासाराम के जिलाधिकारी से खलिहान में आग लगने से हुई क्षति की रिपोर्ट मांगी थी जिस पर सासाराम एवं रोहतास के जिला अधिकारी के द्वारा किसी भी तरह की अगलगी के मामले का रिपोर्ट सरकार को नहीं दिया गया था लेकिन कैमूर जिलाधिकारी के द्वारा खलिहान में आग लगने से जिले के दर्जनों किसानों की फसल क्षति होने की बात स्वीकार किया था । इसके बाद किसानों की फसल का जो क्षति हुआ था उस राशि को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया। लेकिन कुछ किसानों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर विधायक ने एक बार पुनः सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिन किसानों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है उन्हें भी जल्द ही डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाए। इसके बाद शेष बचे किसानों का भी सरकार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है ।
बताते चलें कि अपने क्षेत्र के किसानों के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में किसानों के खलिहानों में आग लगने पर मुआवजा के लिए सवाल किया था । जिसके बाद पहली बार खलिहान में आग लगने से हुए नुकसान का सरकार के द्वारा DBT के मध्यम से सभी किसानों के खाते में मुआवजा राशि दिया गया।शेष बचे किसानों का भी सरकार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है साथ ही विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर वो आगे भी किसानों के साथ खड़े रहेंगे,
रिपोर्टर