विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय मास्टर ट्रेनर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला

  सुरियावां ।। जन पहल माड्यूल पर आधारित विद्यालय प्रबंध समिति ,विद्यालय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण बी आर सी अभोली  में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ  श्री वेद प्रकाश यादव खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया,उन्होंने कहा कि विद्यालय के समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय फैसलों को एसएमसी बैठक में रखना आवश्यक है । समिति के अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित निर्णयों के आधार पर खर्च करना चाहिए । जन पहल कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख रूप से शासन की योजनाओं से विद्यालय प्रबंध समिति को अवगत कराना एवं उनके क्रियान्वयन में उनसे सहायता प्राप्त करना है । ब्लॉक  संदर्भदाता  श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, श्री भैरवानन्द यादव ,श्री आनन्द कुमार त्रिपाठी एवं श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा  निम्नवत  बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया । *विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का सहयोग अति आवश्यक है प्रधानाध्यापक और समिति के सदस्य मिलकर विद्यालय विकास योजना तैयार करें साथ ही विद्यालय परिसर के वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दें । विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला,आर.टी.ई. निपुण भारत ,शारदा ,ईसीसीई,*एसएमसी खाते का*पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से खर्च, विद्यालयों का*संविलियन, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक का एजेंडा आदि पर चर्चा किया गया।* इस दौरान समस्त SMC अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट