भदोही में उधवा माफी गाँव मे अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़

भदोही ।। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की गाजीपुर और लखनऊ की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारी करते हुए भदोही जिले के उधवा माफी गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है बताया जा रहा है कि गांव के दो लोगों ने अपने खेतों में लहसुन के पौधों के बीच अफीम की क्यारियां लगा रखी थी ।

टीम जब अछैवर मौर्या और राजेंद्र मौर्या के खेत में पहुंची तो वहां करीब एक बीघे क्षेत्रफल में लहसुन आदि की खेती के बीच अवैध तरीके से अफीम के कई पौधे लगे मिले। टीम ने तत्काल सभी पौधों का सेंपल लेकर उसे नष्ट करा दिया। क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से खेत की पहचान करायी गई।

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स सेल गाजीपुर के इंस्पेक्टर केके श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मामले को न्यायालय में प्रस्तुत करने पहुंचे। उन्होने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने जांच की तो पता चला कि उधवा माफी में दो लोगों के यहां अवैध तरीके से अफीम की खेती की गई है। उसे नष्ट करा दिया गया है। आरोपी फरार हो गए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट