अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


मोहनियाँ (कैमूर) ।। मोहनियाँ थाना प्रशासन द्वारा nh2 पर जांच के दरमियान अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर यूपी से टाटा इंडिका कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 ए यू 6077 से 8पीएम व्हिस्की का 479 पीस कुल शराब की मात्रा 91.470 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। जिसे की जांच कर कार्यवाही करते हुए गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के पास से 2320 रुपए नगद एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। मोहनियाँ थाना के प्रभार संभालने के बाद से ही मोहनियाँ थाना अध्यक्ष ललन सिंह नशीले पदार्थों के तस्करों पर नकेल कस कर सुर्खियों में रहते आ रहे हैं। दारु तस्कर चाहे जितनी भी होशियारी दिखाएं पर मोहनिया थाना कि निगाहों से बचपाना असंभव हो जाता है। गिरफ्तार तस्कर रोहित कुमार (चालक) पिता स्वर्गीय गनपत प्रसाद ग्राम महाजन टोली वार्ड नंबर 1 थाना आरा नगर जिला भोजपुर एवं आकाश कुमार पिता कृष्णा प्रसाद ग्राम करमन टोली थाना आरा जिला भोजपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट