फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सोनपा ने हरपुर को 5-3 से हराकर फाइनल में पहुंचा

:- मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनपा के खिलाड़ी ऋषभ यादव को दिया गया

;- 20 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोनपा  बनाम मोहम्मदपुर के बीच खेला जाएगा

कैमूर (भभुआ)।।  रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में आदर्श नवयुवक गोड़सरा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल में सोनपा ने  हरपुर को ट्राई ब्रेकर में 5- 3  से हराकर फाइनल में प्रवेश किया  आज के मैच का मुख्य अतिथि रामगढ़ नगर पंचायत के भावी चेयरमैन प्रत्याशी दीपक तिवारी रहे। वही आज के मैच निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नही कर पाई अंततः ट्राईबेकर में सोनपा  ने हरपुर को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया 20 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोहम्मदपुर बनाम सोनापा के बीच खेला जाएगा। आज का मैन ऑफ द मैच सोनपा के खिलाड़ी ऋषभ यादव को दिया गया , कमेंट्री की भूमिका तिलौथू महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह एवं कन्या मध्य विद्यालय रामगढ़ के खेल प्रशिक्षक रवि यादव ने किया तो रेफरी भूमिका में पिंटू यादव संदीप तिवारी कमलेश रहे वही मौके पूर्व मुखिया डॉ संजय सिंह अध्यक्ष महुअर के पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह सर्वानंद चौबे गौरी शंकर पांडे अभय तिवारी ओमप्रकाश तिवारी उपेंद्र चौबे विक्की सिंह उदय सिंह माँझील तिवारी बड़े सिंह इमरान सुशील मल्लाह  सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट