919 लीटर मिलावटी शराब जब्त, दो भाइयों पर मुकदमा

भदोही : सुभाषनगर बाजार में एक अंग्रेजी शराब की दुकान से 919 लीटर मिलावटी शराब बरामद हुआ। कलापुर निवासी दो सगे भाइयों पर जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार है।

कालीन नगरी में मिलावटी शराब का कारोबार बढ़ गया है। विधानसभा चुनाव संग होली पर्व को देखते हुए शराब माफिया सक्रिय हो गए। अभी एक सप्ताह पूर्व सीतामढ़ी के पैगहां में अंग्रेजी शराब की दुकान से नकली शराब बेचने का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि शुक्रवार को आबकारी और पुलिस टीम ने सुभाषनगर स्थित अंग्रेजी दुकान से 919 लीटर अवैध शराब बरामद किया। सेल्समैन सोहन सिंह निवासी कलापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई सुशील सिंह फरार हो गया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी, आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह चौहान ने बताया कि सुशील सिंह के लाइसेंस पर दुकान चलती थी जबकि उसका भाई सोहन सिंह सेल्समैन है। सभी शराब को जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया है। लाइसेंस के निलंबन की संस्तुति की गई है। बरामद शराब को जांच के लिए लैब भेजा गया है।सुभाषनगर बाजार में शुक्रवार को अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावटी शराब बरामद होने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व पैगहां, भदोही के पिपरिस में भी अवैध शराब बरामद हो चुकी है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी की माने तो सरकारी शराब में सिर्फ कमीशन ही मिलता है जबकि अवैध शराब में अच्छी खासी बचत होती है। ऐसे में लाइसेंस धारक कम समय में करोड़पति बनने की चाह में शराब के शौकीनों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं। कुछ शराब माफिया तो सत्ता का चोला ओढ़कर यह कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट