पंचायत सभा ने मिलकर समस्याओं के निराकरण के लिए नई पहल की शुरुआत की

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


मोहनियाँ(कैमूर) ।। अनुमंडल अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत इसीपुर वार्ड क्रमांक 5 में दिनांक 20.03.2022 को पंचायत समिति का बैठक किया गया। जिसमें की पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए विकास समिति, ग्राम सभा तथा पंचायत सभा ने मिलकर छॉंव पंचायत के विकास और समस्याओं के निराकरण के लिए एक नये कार्यक्रम की शुरुआत की है।पंचायत सरकार अब आपके द्वार जिसके तहत अब आम सभायें प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक स्थानों पर होंगी।प्रथम आम सभा का आयोजन दिनांक 27.03.2022 दिन रविवार, समय सुबह 10.00 बजे से सोहपूर गांव वार्ड नं 11 के प्राथमिक विद्यालय पर किया जाएगा।जनप्रतिनिधियों ने कहा की छॉंव पंचायत की देवतुल्य जनता-जनार्दन तथा पंचायत से संबंधित सभी वार्ड सदस्य और पंच सभी को सादर आमन्त्रित किया गया। इस आम सभा में सभी लोग अपनी-अपनी तथा सार्वजनिक समस्याओं का आवेदन बना कर लायेंगे और वही से तुरन्त उनका निराकरण करने का पहल होगा।ये अनुठा पहल करने का विचार छॉंव पंचायत विकास समिति की बैठक में किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया पति गजानंद यादव, संरपच पति कन्हैया यादव के साथ साथ बिन्दू पाण्डेय, राजेश पांडेय, अनिल सिंह, विशाल विक्रम सिंह, राजेश यादव, धीरज सिंह, रामायण प्रजापति, विकास सिंह इत्यादि तमाम सदस्य शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट