कानू हलवाई समाज के जिलाध्यक्ष की पत्नी के श्राद्ध कर्म में वृक्षा रोपण कर दिया गया वातावरण संरक्षण का संदेश


कैमूर(भभुआ) ।। मोहनिया प्रखंड स्थित भोखरी में सोमवार को कानू हलवाई समाज के जिलाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता के पत्नी के श्राद्ध कर्म  में सोमवार को जिले से कई राजनीतिक सामाजिक एवं गणमान्य लोग पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया  साथी ही  जिले के कई  गणमान्य लोगों ने उनके याद में आम का वृक्षारोपण कर वातावरण के संरक्षण का संदेश दिया। वही शोक सभा में उनके पुत्र अखिल कुमार ने कहा  भारतीय संस्कृति में मां की ममता को शब्दो मे  बाधा नही जा सकता , हम एक शब्द है तो वो पूरी भाषा है । मां की बस यही परिभाषा है मौके पर कैमूर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाज के संरक्षक चंद्र प्रकाश आर्य ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश सचिव भभुआ के निवर्तमान सभापति जॉनी आर्य ,मां मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभास,समाजसेवी गोलू जायसवाल जयप्रकाश गुप्ता ,नंदलाल गुप्ता,छैबर साह, संजय गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट