![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//default.png)
समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी प्रारंभ जिले में बनाए गए 32 खरीदी केन्द्र
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 21, 2022
- 476 views
राजगढ़ ।। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रवी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022-23) अंतर्गत चना एवं मसूर के समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य उपार्जन नीति वर्ष 2022-23 अनुसार 21 मार्च 2022 से 31 मई, 2022 तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जिले में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन कार्य हेतु 32 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। उपार्जन संस्थाएं अपने उपार्जन केन्द्र स्थल पर चना, सरसों एवं मसूर का उपार्जन पंजीकृत कृषकों से करेंगी तथा उपार्जन केन्द्र संचालन हेतु आवश्यक भौतिक एवं मानव संसाधन व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करेगी।
इस हेतु कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने निर्देशित किया है कि जिले के राजस्व सहकारिता कृषि एवं खाद्य विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व होगा कि चना मसूर सरसों की खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्रो (गोदाम में संचालित) का सतत निरीक्षण एवं भ्रमण करेंगे। वे इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि चना मसूर एवं सरसो की एफएक्यू गुणवत्ता (अच्छी किस्म) की ही खरीदी की जाना के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि खरीदी में किसी भी प्रकार के विवाद के समाधान के लिये क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी (रा) की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समिति गठित है। अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इसकी नियमित समीक्षा, समन्वय एवं मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया है कि चना, सरसां एवं मसूर के उपार्जन हेतु गोदाम में स्थापित केन्द्रों पर किसान की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं गोदाम मालिक के सहयोग से नीति अनुसार आवश्यक रूप से करे। जिला स्तर पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन की मॉनीटरिंग जिला स्तरीय उर्पाजन समीति द्वारा की जाएगी।
इस आषय की जानकारी में डी.एम.ओ. श्री संजय गीते ने बताया कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन केन्द्रों स्थापित किए गए है। स्थापित केन्द्रों में विपणन सहकारी सरगपुर केंद्र क्रं.-1 आशा वेयरहाउस पैलेस 09 ए तारागंज सांरगपुर, विपणन सहकारी समिति सारंगपुर केंद्र क्रं. 2 आशा वेयरहाउस पैलेस 09 ए तारागंज सारंगपुर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धनोरा केंद्र क्र.-1 अरोरा वेयरहाउस 11 सी तारागज सांगरपुर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धनोरा केन्द्र क्र. -2 अरोर वेयरहाउस 11 सी तारागज सारंगपुर, प्राथमिक साख सहकारी समिति फूलखेडी केंद्र क्रं.-1 एमपीडल्यूएससी गोदाम बेड़ा का पुरा राजगढ़, प्राथमिक साख सहकारी समिति फूलखेडी केंद्र क्रं.-2 एमपीडल्यूएससी गोदाम बेड़ा का पुरा राजगढ़, विपणन सहकारी समिति संस्था ब्यावरा केन्द्र क्र. 1 पी.ई.जी गोदार कलालपुरा ब्यावरा, विपणन सहकारी समिति संस्था ब्यावरा केन्द्र क्र. 2 पी.ई.जी गोदार कलालपुरा ब्यावरा, प्राथमिक साख सहकारी समिति ढ़कोरा केंद्र क्रं.-1 बालाजी वेयरहाउस कासोरकला रोड ब्यावरा, प्राथमिक साख सहकारी समिति ढ़कोरा केंद्र क्रं.-2 बालाजी वेयरहाउस कासोरकला रोड ब्यावरा, विपणन सहकारी समिति जीरापुर केन्द्र क्र. 1 कान्हा वेयरहाउस 10 (छापीहेडा) जीरापुर, विपणन सहकारी समिति जीरापुर केन्द्र क्र. 2 कान्हा वेयरहाउस 10 (छापीहेडा) जीरापुर, प्राथमिक साख सहकारी समिति लखोनी केंद्र क्रं. 1 श्री श्याम वेयरहाउस ग्राम कोडक्या, प्राथमिक साख सहकारी समिति लखोनी केंद्र क्रं. 2 श्री श्याम वेयरहाउस ग्राम कोडक्या, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भवास केन्द्र क्र. 1 एस. डल्यू. सी. गोदाम मंडी के पास नरसिंहगढ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भवास केन्द्र क्र. 2 एस. डल्यू. सी. गोदाम मंडी के पास नरसिंहगढ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जामोन्यागोप चौहान केंद्र क्र. 1 आर.बी. एस.के. गोदाम कुरावर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जामोन्यागोप चौहान केंद्र क्र. 2 आर.बी. एस.के. गोदाम कुरावर, प्राथमिक साख सहकारी समिति कोटरीकलां केन्द्र क्र. 1 बिंद्रा विपिन वेयरहाउस ग्राम सेमलखेड़ी कुरावर, प्राथमिक साख सहकारी समिति कोटरीकलां केन्द्र क्र. 2 बिंद्रा विपिन वेयरहाउस ग्राम सेमलखेड़ी कुरावर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ढ़ाबलीकलां केंद्र क्र.-1 नन्दराधे वेयरहाउस ग्राम बडबेली, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ढ़ाबलीकलां केंद्र क्र.-2 नन्दराधे वेयरहाउस ग्राम बडबेली, प्राथमिक साख सहकारी समित भाटखेड़ा केंद्र क्र. 1 कृषि मंडी गोदाम क्रमांक 28 छापीहेडा तथा प्राथमिक साख सहकारी समित भाटखेड़ा केंद्र क्र. 2 कृषि मंडी गोदाम क्रमांक 28 छापीहेडा, प्राथमिक साख सहकारी समिति बखेड़ केंद्र क्र. 1 वेदिका किसान सेवा केन्द्र गोदाम 07 ए खुजनेर, प्राथमिक साख सहकारी समिति बखेड़ केंद्र क्र. 2 वेदिका किसान सेवा केन्द्र गोदाम 07 ए खुजनेर, प्राथमिक साख सहकारी समिति देवलखेड़ा केंद्र क्र. 1 श्रीजी एग्रो काम्प्लेक्स वेयरहाउस पचोर, प्राथमिक साख सहकारी समिति देवलखेड़ा केंद्र क्र. 2 श्रीजी एग्रो काम्प्लेक्स वेयरहाउस पचोर, प्राथमिक साख सहकारी समिति बोकड़ी केंद्र क्र. 1 रायपुरिया वेयरहाउस ग्राम रायपुरिया, प्राथमिक साख सहकारी समिति बोकड़ी केंद्र क्र. 2 रायपुरिया वेयरहाउस ग्राम रायपुरिया, प्राथमिक साख सहकारी समिति खनोटा केंद्र क्र. 1 पशुपतिनाथ वेयरहाउस ग्राम बिसोनिया तथा प्राथमिक साख सहकारी समिति खनोटा केंद्र क्र. 2 पशुपतिनाथ वेयरहाउस ग्राम बिसोनिया शामिल है
रिपोर्टर