रंगपंचमी पर निकली गेर जमकर उड़ा रंग गुलाल
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 22, 2022
- 728 views
तलेन ।। रंगों के पर्व रंगपंचमी पर नगर सहित आसपास के गांवो में जमकर रंग गुलाल उड़ा। नगर की हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के तत्वधान में बैंड बाजे ,ढोल, डीजे के साथ गेर यादव मोहल्ला के श्री राधा कृष्ण मंदिर से आरती के पश्चात प्रारंभ हुई। गेर में जमकर रंग गुलाल उड़ा। युवाओं बच्चों में काफी उत्साह रहा। लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी । गैर में शामिल लोग बैंड बाजे, ढोल डीजे की थाप पर जमकर थिरके। डीजे ढोल ,बैंड बाजे,पर नाचते हुए लोगों पर पानी के टैंकर व फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार की गई। पूरा नगर रंग बिरंगे रंगों व गुलाल सरोबर रहा।
रंग पंचमी की गैर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यादव धर्मशाला पहुंची । जहां पर सूक्ष्म रूप में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि के रूप में, राधा रमण तिवारी , थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, प्रमोद सिंह पवार, नगर पटेल नारायण सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश मोहन यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत सिंह यादव, शिव प्रसाद शर्मा, बाबूलाल सरपंच गोकुलपुर खेड़ा मनोज यादव वकील, हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण यादव ने किया व आभार मनोज यादव वकील ने माना। स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। गेर दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
रिपोर्टर