संगीता नाथ का माध्यमिक शिक्षिका पद पर चयन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 23, 2022
- 551 views
तलेन ।। राज्य शासन द्वारा आयोजीत माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होकर श्रीमती संगीता नाथw/o गिरीश नाथ ने उत्तरीर्ण की तथा सय्युक्त संचालक महोदय भोपाल के आदेशानुसार हाई स्कूल बारवा खुर्रम संकुल हायर सेकंड्री तलेन में पदस्थापना हुई इस खुशी के अवसर पर संकुल प्राचार्य ए. के पाटीदार व समस्त स्टॉफ, पदस्थ संस्था बारवा ख़ुर्रम प्राचार्य करण सिंह लववंशी व समस्त स्टाफ एवं अवधेश यादव,ओम यादव,अविनाश सोनी,विक्रम जायसवाल, सुनील सोनी,संतोष यादव,राकेश यादव मास्टरमाइंड,कमल यादव,चित्रभानु सिंह,बसंत सक्सेना,नंदकिशोर यादव,प्रतीक जैन,इंदर जायसवाल, राजेश सोनी,अनिल यादव,कृष्णकांत शर्मा,लखन गवली,होकम यादव( नंदू) आदि अधयापक साथी व सामाजिक,नगर के गणमान्य नागरिकों ने खुशी के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी ।
रिपोर्टर