पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


तलेन ।। बुधवार  को नरसिंहगढ़ में एसडीएम  को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर के लिए शाम 5 बजे ज्ञापन सौपा जिसमें तलेन से प्रमोदसिंह पवांर, स्नेहलता तिवारी, सुशीला सिंह, मोड़ सिंह भिलाला, प्रदीप लकड़ा, मुकेश छायल, वीरेन्द्र कुमार भूआर्य, विक्रम जायसवाल, गोपाल जायसवाल, किशोरसिंह उमठ, रागोपाल भदोरिया, गंगाराम राठोर सहित नरसिंहगढ़ ब्लाक के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे, प्रमोदसिंह पवांर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों से 27 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में जिला राजगढ़ केन्द्र के धरना प्रदर्शन में सम्मालित होने का आह्वान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट