गोपीगंज नगर की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

गोपीगंज(भदोही) । नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का प्रतिनिधि मंडल  जिला अध्यक्ष अभिनव पांडेय के नेतृत्व में  अपर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।आगामी पर्व,त्योहार और मेले को लेकर जनपद एवं गोपीगंज नगर से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निस्तारण की मांग की। अपर जिलाधिकारी को बताया कि गोपीगंज नगर सहित कई क्षेत्रों में डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ गया है।बचाव के लिए डोर टू डोर नुवान छिड़काव एवं फागिंग करवाए जाने की मांग की|

कई अवैध एवं बिना डिग्री के पैथलैब्स,डायग्नोस्टिक सेंटर, जांच केंद्रों पर  कार्रवाई के साथ साथ,ऐसे चिकित्सकों पर भी कार्रवाई की मांग की जो कमीशन के चक्कर में सिर्फ,किसी केंद्र विशेष से जांच करवाने या उसकी रिपोर्ट को ही मानने पर दबाव बनाते हैं lआगामी पर्व मेले एवं त्यौहार को देखते हुए  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिसमें मुख्यतः गोपीगंज नगर में जर्जर विद्युत तारों,खंभों एवं उपकरणों को दुरुस्त करवाने,सांय एवं रात्रिकालीन आपूर्ति  को कटौती मुक्त करने  पसियान मोहाल स्थित टंकी नंबर एक पर रखे ट्रांसफार्मर को चालू करवाने की भी मांग की| नगर की कुछ सड़कें  जिसमें मिर्जापुर रोड तिराहा, छोटी चौराहा,अंजही मोहाल(गल्ला मंडी) से केड़वरिया तिराहे होते हुए संत विवेकानंद विद्यालय तिराहा तक जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर हुए गड्ढों को देखते हुए गड्ढा मुक्त कराने  दुर्गापूजा पंडालों,मंदिरोंरामलीला एवं मेला स्थलों विसर्जन यात्रा शोभायात्रा जिस में मुख्यतः गोपीगंज नगर के काली देवी प्राथमिक विद्यालय स्थापित प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल,सदर मोहाल स्थित प्राचीन मां दुर्गा मंदिर,रामलीला मैदान,कबूतर नाथ मंदिर की रामलीला, विजयादशमी के दिन रावण युद्ध यात्रा जुलूस सम्मिलित है, उसमें तथा सीताअग्नि परीक्षा के दिन महिलाओं के विशेष मेले में महिला पुलिसकर्मी के साथ साथ भरत मिलाप, दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की lइस अवसर पर अश्वनी अग्रवाल, मोहनलाल उमर,अरुणकुमार(सभासद),शिवम मोदनवाल व अन्य रहेंl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट