जन जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है क्षय रोग -- उपायुक्त दीपक झिजांड

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर रईस हाई स्कूल स्थित बसेरा सभागृह हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त दीपक झिजांड ने कहा कि कभी लाइलाज बीमारी के रूप में पहचाना जाने वाला टीबी रोग को समय पर दवा लेने व इलाज करवाने से ठीक हो जाता है इसके लिए समाज में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।

हाल ही में टीबी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। क्षय रोग एक श्वान रोग है,जिसका इलाज न होने पर मृत्यु हो सकती है। टीबी के मरीजों में समय पर लक्षण दिखाई देने पर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच और दवा लेने से टीबी को ठीक किया जा सकता है। केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत अंर्तगत 2025 तक देश को टी बी रोग से मुक्त करने का संकल्प लिया है। पालिका प्रशासन इसे अकेला पूरा नहीं कर सकता है इसके लिए समाज के सभी अंगों का योगदान की आवश्यकता है आज हमें उसके लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

भिवंडी के लिए यह गर्व की बात है कि महाराष्ट्र सरकार ने भिवंडी पालिका के क्षय रोग विभाग के अच्छे काम की सराहना किया है। डॉ.खरात ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार भी जल्द ही इस पर संज्ञान लेगी। क्षय रोग अधिकारी बुशारा सैय्यद ने बताया कि भिवंडी में लगभग 4,000 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है यह संख्या चिंताजनक है।14 अप्रैल तक शहर में क्षय रोग मरीजों की तलाश जारी है। इसमें नागरिक सहयोग करें।सरकारी अस्पतालों में क्षय रोग का इलाज नि:शुल्क किया जाता है। जिसका फायदा देने के लिए डाॅ. बुशारा सैय्यद ने नागरिकों से आह्वान किया है। कार्यक्रम के दरमियान टी बी रोग से मुक्त हुए मरीजों को चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। इनके जरिए अब टीबी के मरीजों में जागरूकता पैदा की जाएगी। इस अवसर पर क्षय रोग विभाग में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ बीमारी बाबत चित्रकला,रंगोली प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त नूतन खाड़े, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.आर.खरात,डॉ.वर्षा बारोड़, भिवंडी मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्षता डॉ.उज्ज्वला बर्दापुरकर, डॉ कल्पिता पाटिल, महानगर पालिका क्षय रोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद,डॉ. जयवंत धुले, डॉ.  प्रिया फड़के, रईस हाई स्कूल के चेयरमैन तलहा फक्की, प्राचार्य, जिया अंसारी, पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट