'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' के मुहिम को सफल करने के लिए सामुदायिक सहयोग जरूरी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 24, 2022
- 305 views
बक्सर/इटाढ़ी ।। जिले के सभी पीएचसी स्तर पर गुरुवार को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिले के इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जागरूकता अभियान के लिए रैली निकाली गई। जिसमें प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों ने पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया। ताकि, लोगों जागरूक करने के साथ उसके लक्षणों की पहचान, इलाज व बचाव की जानकारी दी जा सके। साथ ही, पीएचसी परिसर में 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' के नारे भी लगाए गए। रैली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता कुमारी, स्वास्थ प्रबंधक आनंद राय, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर इंदु कुमारी, केटीएस अभिषेक कुमार, बीसीएम सतेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह, पीएमडब्ल्यू जाफर आलम, प्रकाश दुबे, गोपाल जी, नागेन्द्र पाठक, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार सहित आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
रिपोर्टर