विश्व यक्ष्मा दिवस पर आगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

रामगढ़ (कैमूर) ।। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के तहत प्रखंड के कई आगनबाड़ी सेन्टरों ,एवं विद्यालयों पर, स्वास्थ्य विभाग,केयर इन्डिया व बाल विकास परियोजना के तरफ से टी.बी बिमारी के बारे में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें केयर इन्डिया के प्रखंड प्रबंधक तौफीक खान ने बताया कि लोगों को टीबी के लक्षणों के पहचान इलाज व बचाव के प्रति किया गया जागरूक, जिसमें गांव के लोगों के द्वारा रैली में  भाग लिया गया और 2025 तक बिहार को टी.बी मुक्त बनाने का शपथ लिया गया इस मौके पर यक्ष्मा के वरीय पर्यवेक्षक संगीत कुमारी बाल विकास परियोजना के तरफ अविनाश पाण्डेय व सुपरवाईजर रानी गीता ब आशा देवी सहित बच्चे मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट