ब्लॉक अमानीगंज की अटेसर ग्राम सभा में जिला पंचायत निधि द्वारा करवाये जा रहे खड़ंजा कार्य में प्रयुक्त हो रही पीली ईंटे
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 25, 2022
- 947 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। जिला पंचायत निधि द्वारा पीले ईट से अटेसर ग्राम सभा में खड़ंजा लगवाया जा रहा है जिसमें पैसों का बंदरबांट कर ठेकेदार द्वारा लूट का सिलसिला जारी है जब इस संबंध में हमारी पत्रकारों की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया तो वहां पर पीली ईंट और खंझड ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जब इस मामले में ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने कहा की जो स्टीमेट हमें दिया गया है हम उसी हिसाब से खड़ंजा का कार्य करवा रहे हैं,और अगर आप चाहें तो किसी भी अधिकारी से आप बात कर लीजिए हमें प्रशासन से कोई दिक्कत नहीं है, जिस तरीके से हमें एस्टीमेट मिला है उसी तरीके से हम अपना काम करवा रहे हैं और इस संबंध में जिला पंचायत ओम प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की इसकी जानकारी हमें पहले मिल चुकी थी हमने ठेकेदार से इस संबंध में बात की और पीली व खंझड ईंट लगाने के लिए मना भी किया था। लेकिन जब हमारी बात पर ठेकेदार ने गौर नहीं किया।
रिपोर्टर