
पंचायत सरकार आपके द्वारा एक अनूठी पहल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 28, 2022
- 316 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
मोहनियाँ(कैमूर) ।। अनुमंडल अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के छाँव पंचायत विकास समिति, ग्राम सभा, पंचायत सभा और आम जनता के संयुक्त प्रयास से पंचायत सरकार आपके द्वार एक अनूठी पहल के अन्तर्गत छाँव पंचायत के सोहपूर गांव में बैठक सम्पन्न हुई। जिसका नेतृत्व पंचायत की मुखिया (ममता देवी) प्रतिनिधि गजानंद यादव व उप मुखिया (प्रेमशिला देवी) प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने की तथा वरिष्ठ नागरिक श्री हरिजी सिंह को बैठक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। हरिजी सिंह की अध्यक्षता में पंचायत की मूल भूत समस्याओं के क्रियान्वयन पर आम सहमति बनी। छाँव पंचायत विकास समिति द्वारा वरिष्ठ नागरिकों, मुखिया, उप मुखिया,एवं बैठक में शिरकत कर रहे सभी लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छाँव पंचायत के मुखिया ने बैठक में कहां की पंचायत के विकास के लिए एड़ी-चोटी का प्रयास करेंगे। तथा हरिजी सिंह ने के कहा की विकास के लिए जनता को निरंतर प्रयास करना होगा। उप मुखिया ने कहा की आवश्यक कार्यों को प्रमुखता दी जायेगी। बैठक में पंचायत के दोनों अस्पताल छाँव और भदैनी में बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल सिंह, धीरज सिंह, पिंटू चौबे, मुनिब राम, राजु गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, बिरला सिंह, विकास सिंह, विशाल विक्रम सिंह, राकेश यादव, मनोज प्रजापति इत्यादि सम्मिलित हुए। बैठक के प्रमुख मुद्दे ग्रामीण सभा का एजेंडा गली और नाली निर्माण कार्य का प्रारूप तैयार करना। बाहा-छॅवर की खुदाई कार्य का प्रारूप तैयार करना।नल जल योजना जिन घरों तक नहीं पहुंची है के लिए कार्य।बन्द पड़े हैंडपंप को चालू कराने के विषय में चर्चा कुआं मरम्मती करन का प्रारूप। गलीयों की सफाई और रख रखाव।जल जमाव के बिंदुओं को चिन्हित कर निदान वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि जैसे सभी सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर चर्चा। अतिक्रमित एवं विवादित रास्तों पर निदान की चर्चा।सरकार के योजनाओं की समस्त जानकारी जनता तक पहुंचाने के विषय पर चर्चा।
रिपोर्टर