अंचल कार्यालय में फरियादी दिखे संतुष्ट

कुदरा(कैमूर) ।। अंचल कार्यालय में सोमवार को अंचल पदाधिकारी द्वारा चुनावी प्रशिक्षण से आने के बाद फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्या अंचलाधिकारी पंकज कुमार के समक्ष रखा गया। जिसे की अंचलाधिकारी द्वारा मामले की पूरी जानकारी लेते हुए निष्पक्ष रूप से निवारण किया गया।जिससे कि से फरियादी संतुष्ट दिखें। अंचल कार्यालय में पहुंचे फरियादियों से बात करने पर बताया गया कि अभी तक में जो भी अंचलाधिकारी आए उनके द्वारा फरियादियों के लिए इतना समय नहीं दिया गया सभी का रवैया टालमटोल वाली रहा। कुदरा अंचल कार्यालय में बहुत दिनो बाद पंकज कुमार जी  ऐसे अंचलाधिकारी के रूप में  पदस्थ हैं जोकि फरियादियों के लिए इतना समय दे रहे हैं। और उचित निर्णय भी प्रदान कर रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट