वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न

भदोही ।। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में उ.प्र. विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन विषयक बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिसके बिंदु निम्न है- 1-स्थानीय निकायों को विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन अवधि में किसी प्रकार का वित्तीय अनुदान अवमुक्त नहीं किया जाना चाहिए और न ही इस आशय की कोई घोषणा अथवा आधारशिला रखा जाएगा जिससे स्थानीय प्राधिकारियों के प्रभावित होने की संभावना हो। 2- चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी/ कर्मचारियों को किसी भी जिले में मंत्री गण द्वारा बैठक के लिए  नहीं बुलाया जाएगा। कोई भी कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया की अवधि में मंत्रीगण के निजी दौरों के दौरान नहीं मिलेगा। 3- स्थानीय प्राधिकारी के किसी भी सदस्य को जिनके नाम निर्वाचक नामावली में है किसी भी मंत्री /राजनीतिक पदाधिकारी द्वारा आधिकारिक बैठक के लिए नहीं बुलाया जाएगा। 4- आई. टी. प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके सांसद/ विधायक/ विधान परिषद सदस्य स्कीमों के आधार पर कार्य की ऐसी कोई भी नई संस्वीकृति नहीं की जानी है जो निर्वाचको को प्रभावित करने वाली मानी जाए। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के  इस जनपद में 6 मतदेय केंद्र पडते हैं। क्षेत्र पंचायत कार्यालय अभोली, सुरियावां, भदोही, डीघ, औराई एवं नगर पालिका परिषद गोपीगंज मतकेंद्र हैं। इस निर्वाचन में जनपद के समस्त निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, टाउन एरिया के सभासद, जिला पंचायत सदस्य एवं मा.सांसद/ विधायक गण मतदाता है । कुल 1354 मतदाता में 766 पुरुष व 588 महिला मतदाता है। 

सभी 6 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान हेतु वोटर आईडेंटिटीफायर की नियुक्ति की गई है जो मतदाता सूची में अंकित सूचना एवं फोटो की सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलान करते हुए मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित कराएंगे। कोई भी मतदाता मतदान कक्ष में मोबाइल फोन व  पानी की बोतल नहीं ले जाएगा। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान केंद्रों पर सकुशल वोट डलवा कर पीठासीन अधिकारी द्वारा बैलट बॉक्स सहित अन्य  प्रपत्रों को सकुशल जमा कराएंगे। भदोही जनपद के अंतर्गत कुल 123 मतदाता निरक्षर, अंधे या शिथिलांग की श्रेणी में आते हैं जिनको साथी/ हेल्पर हेतु आवेदन करना है। अपर  जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी को स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया । 

बैठक में श्री श्याम जी उपायुक्त, श्री राजाराम उपायुक्त मनरेगा, श्री बालेश् धर द्विवेदी डीपीआरओ, श्री सुरेश कुमार वर्मा अपर मुख्य अधिकारी, डॉ पंकज कुमार जिला सूचना अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी आधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट