भिवंडी मनपा द्वारा रन फाॅर लेप्रेसी मैराथन का आयोजन

भिवंडी ।। भारत के 75 वें वर्ष "आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर भिवंडी मनपा ने राष्ट्रीय कुष्ठरोग निर्मूलन कार्यक्रम अंर्तगत रईस हाईस्कूल में रन फाॅर लेप्रेसी मैराथन का आयोजन किया जिसमें 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ठाणे जिला पर्यवेक्षक महेश निकूम सर ने किया वही पर भिवंडी मनपा के क्षयरोग व कुष्ठरोग अधिकारी डाॅ.श्रीमति बुशरा सय्यद ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रईस स्कूल के मुख्य अध्यापक जियाउरहमान मझरूलहक अंसारी, उप मुख्य अध्यापक आमिर सिद्दीकी, मुखलिस मदू, स्पोर्ट्स अध्यापक जाकिर अंसारी, कुष्ठरोग विभाग के वैद्याकिय सहायक विठ्ठल शिलकंदे, दत्तू चव्हाण, किशन ढेरे,रविनाथ जावले व क्षयरोग विभाग के अनिल गुप्ता, जिला कोऑर्डिनेटर मोबिन शेख, संदिप नाइक,राजेश केणे आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी मनपा के मुख्य वैद्याकिय स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.आर.खरात व सहायक संचालक, स्वास्थ्य (कुष्ठरोग) सेवा ठाणे की डाॅ. श्रीमति गीता काकडे के नेतृत्व में आयोजन किया गया था। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट