प्रिंस यादव ने बिहार बोर्ड परीक्षा में 93℅ लाकर माता-पिता का नाम रौशन किया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 31, 2022
- 248 views
रामगढ़ (कैमूर):रामगढ़ निवासी संजय यादव के पुत्र प्रिंस यादव ने बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 में 93% (465)अंक लाकर माता-पिता सहित अपने विद्यालय का नाम रौशन किया ,जानकारी के मुताबिक प्रिंस यादव उच्च विद्यालय रामगढ़ का छात्र है वहीं उनके दादा श्रीराम यादव जो रामगढ़ के मसहूर व्यवसायी है जिनका लिट्टी की दुकान है प्रिंस ने अच्छे नंबर लाकर नाम रौशन किया है साथ ही इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। साथी प्रेस के दोस्तों में भी खुशी की लहर है दोस्तों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की मौके पर संजीव कुमार गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर