बिहार बोर्ड की परीक्षा में अभिलाषा कुमारी ने 94.2℅ माता पिता का नाम रौशन किया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 31, 2022
- 235 views
रामगढ़ (कैमूर): स्थानीय प्रखंड रामगढ़ निवासी विजय कुमार साह जो एक व्यवसायी है उनकी सबसे छोटी पुत्री अभिलाषा कुमारी ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में 94.2(471) अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रौशन किया वही परिजनों के साथ विद्यालय के शिक्षकों में में खुशी की लहर है दरअसल आपको बताते चलें कि अभिलाषा कुमारी आदर्श बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू की छात्रा है,छात्रा ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया साथ ही कहा कि मेरे पिताजी हमारे सात बहनों के रहते हुए भी कभी यह महसूस नहीं होने दिया की बेटियां कभी बेटों से कम है और उनके मार्गदर्शन में आज हमें सफलता मिली, मेरे भैया विकास कुमार के मार्गदर्शन में मैं घर से ही पढ़ाई करती थी आपको बताते चलें कि अभिलाषा कुमारी बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई किए हुए टॉप की है,आपको बताते चले की गत दिनों पहले 16 मार्च 2022 को इंटरमीडिएट के परिणाम में भी इनकी बड़ी बहन सुहानी कुमारी 91% लाकर प्रखंड टॉपर रही।
रिपोर्टर