युवासेना का अनोखे अंदाज में महंगाई के खिलाफ आंदोलन

कल्याण ।। बढ़ती महंगाई के खिलाफ शिवसेना युवा सेना की तरफ से कल्याण पूर्व में केंद्र सरकार का विरोध प्रकट करते हुए थाली नाद कर सरकार का अभिनंदन व्यक्त करते हुए अनोखे रूप से अपना विरोध प्रकट किया गया ।

गौरतलब हो कि पेट्रोल - डीजल व गैस की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम जनता की कमर ही तोड़ कर रख दी है बढ़ती महंगाई को रोकने में केंद्र सरकार विफल होती जा रही है महंगाई को लेकर शिवसेना युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई की तरफ से आंदोलन करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी परिसर में युवासेना कल्याण जिला अधिकारी दीपेश म्हात्रे के मार्गदर्शन में थाली नाद कर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर हर्षवर्धन पलांडे, शरद पाटिल व रोशन पांडे सहित भारी संख्या में युवा सैनिक व युवतियों का समावेश रहा युवासेना कि तरफ से घंटो पर थाली नाद कर चक्का जाम किया गया युवासेना के पदाधिकारियों का कहना था कि केंद्र में भाजपा की सरकार क्या काम कर रही है महंगाई आज आसमान छूते जा रहा है आम जनता का जीवन यापन करना दुर्लभ होता जा रहा है रसोई गैस के दाम आज 950 रु तक जा पहुचा है पेट्रोल के दाम 117 रु तक पहुच गया है आखिरकार सरकार कर क्या रही है वह आम जनता पर यह बोझ क्यो बढ़ा रही है हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि सामान्य जनता को मोटरसाइकिल लेकर चलना भी दूभर होता जा रहा है ऐसे सरकार का आभार प्रकट करते हुए युवासेना ने अपना विरोध अनोखे रूप में प्रकट किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट