लापरवाही से कुत्ते की जान पर आई शामत,चिकित्सक ने बचाई जान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 09, 2022
- 569 views
राजेश चौबे की रिपोर्ट
सुइथाकला, जौनपुर ।। लोगो की लापरवाही से दूसरो की जान कभी कभी खतरे में पड़ जाती है ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को तहसील क्षेत्र में देखने को मिला नगर के कोरवलिया गाॕव निवासी शुभम का पामेरियन प्रजाति का मैक्स नामक नौ महीने के कुत्ते ने बाहर कहीं इन्सानो को लगने वाली सूई खा लिया,जो उसके तालू में बुरी तरह से फंस गई । फिर क्या था?जिससे कुत्ते की हालत खराब हो गई फिलहाल पशुपालक ने उसे किसी तरह क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर के जाने माने पशु सर्जन डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल के यहाॕ ले गया । जहाॕ सर्जन ने अपनी टीम के साथ जनरल एनेस्थेसिया के माध्यम से आपरेशन कर सूई को बाहर निकाला,तब जाकर कुत्ते और पशुपालक ने राहत की सांस ली मामले की गम्भीरता को देख सर्जन ने लोगों से सुई या इस प्रकार के वस्तुओं को इधर उधर न फेकने की अपील किया ।
रिपोर्टर