दो अवैध क्लीनिक पर मुकदमा दर्ज, एक को नोटिस

भदोही ।। भदोही सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए करोडों रूपये खर्च करके सरकारी हास्पिटलों में चिकित्सक, कर्मचारी और संसाधन की व्यवस्था करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर विभागीय लापरवाही और मिलीभगत से खुलेआम फर्जी मेडिकल और हास्पिटल संचालित है। क्योकि इन सबके संचालकों की पकड़ जिले के बड़े अधिकारियों और नेताओं के वजह से कुछ नही होता है। जबकि विभाग के लोग खुब जानते है कि कहां कहां क्या क्या हो रहा है। बस विभाग के लोग मूकदर्शक बनकर कार्य कर रहे है। और जब कोई शिकायत करता है तो ऐसे जागते है जैसे पता चलता है कि उनको कुछ पता ही नही था नही तो पहले ही एफआईआर दर्ज करा देते।

एक ऐसा ही मामला जिले के दो अवैध क्लीनिक पर गोपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि एक को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। शिकायत के बाद अधीक्षक ने जांच की। और शिकायत सही पाए जाने पर सीएमओ के निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई गई।

अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने गोपीगंज में डाक्टर कालोनी में मंजू सिंह के अवैध संचालन करने की शिकायत की गई थी। सीएमओ के निर्देश पर गोपीगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशुुतोष कुमार ने जांच की, जिसमें बिना डाक्टर के व नियम विरुद्ध क्लीनिक अवैध तरीके से संचालित होती पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने विगत वर्षों में ही नोटिस भेजा गया था, परंतु उसके उपरांत भी संचालनकर्ता डॉ मंजू सिंह के द्वारा हॉस्पिटल नहीं बंद किया गया। अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र देकर किसी दूसरे डाक्टर के नाम से संचालन की शिकायत की। अधीक्षक ने सीएमओ के निर्देश पर संचालक डा मंजू सिंह के खिलाफ गोपीगंज थाने में केस दर्ज कराया। 

इसी तरह केडवरिया स्थित डॉ वी एस मौर्या के अवैध संचालन पर मुकदमा दर्ज किया गया। और गोपी डायग्नोस्टिक सेंटर के अवैध संचालन करने पर लैब को बंद करने का नोटिस भेजा गया है। कहने को या दिखाने को विभाग भले ही कुल कार्यवाही कर दे लेकिन कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट