भैंसो से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 17, 2022
- 366 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत के वंजारपट्टी नाका, दुलारे पेट्रोल पंप के सामने बने सड़क डिवाइडर से भैसों को लाद कर जा रहे एक ट्रक टकरा गयी इस दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। वही पर ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटे लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य से 10 भैंसों को लादकर ट्रक क्रमांक एच आर - 39,बी 5452 भिवंडी के चिंचोटी फाटा स्थित भजनलाल डेरी फार्म जा रहा था। किन्तु वह ट्रक आज रविवार सुबह 5 बजे के दरमियान बैगनार कार को बचाने के चक्कर में वंजारपट्टी नाका स्थित मौलाना अब्दुल कलाम उड़ान पुल के नीचे बने डिवाइडर से टकरा गयी। जिसके कारण कुछ घंटो तक यातायात बाधित रहा है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भिवंडी के ट्रैफिक पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर क्रेन की सहायता से ट्रक को किनारे लगाया है। वही पर स्थानिकों ने पालिका व एम आरडीए प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम उड़ान पुल के तीने छोर पर पालिका व एम एम आरडीए प्रशासन ने सड़क के मध्य में डिवाइडर बनाकर रखा है। जो उड़ान पुल के बहुत ही नजदीक है। जिसके कारण बाहरी राज्य से आने वाले ट्रक ड्राइवरों को इस जानलेवा डिवाइडर के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे डिवाइडर के कारण उड़ान पुल के तीनों छोर पर आऐ दिन दुर्घटनाऐ घटित हो रही है।
रिपोर्टर