प्रखंड परिसर में स्कूली रसोइयों की बैठक

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जहानाबाद मिडिल स्कूल की रसोईया सुनैना देवी के अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत स्कूल के रसोइयों द्वारा बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सुनैना देवी द्वारा कहा गया कि हम लोग प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक का कार्य करते हैं स्कूल खुलने से स्कूल बंद होने तक स्कूल परिसर में ही रहते हैं। फिर भी हम लोगों को मात्र महीने का 1600 रु . महीने का दिया जाता है। जो कि खर्च चलाने के लिए नगण्य है। सरकार से हम लोगों की मांग है की हम लोग को उचित मानदेय दिया जाए। जिससे कि हम अपनी परिवारिक खर्चा चला सके। रसोईया द्वारा आपसी विचार विमर्श करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार द्वारा हम लोगों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चनवख की रसोईया सहोदरा देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवराढ़ कलां की रसोईया लाची कुँअर,उर्दू विद्यालय भुड़वाँ की रसोईया हदीस बीबी,मध्य विद्यालय बजरहाँ कि रसोईया संगीता देवी, प्राथमिक विद्यालय असरवलिया की रसोईया चंद्रकता देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमिरथा की रसोईया चंपा कुँअर इत्यादि उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट