गुप्ताधाम में चार मुर्तियां चोरी में चार जेल


 रोहतास। जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के गुप्ताधाम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर से बीते 12 अप्रैल को पीतलनुमा चार मूर्तियों की चोरी कर ली गयी थी, जिसका उदभेदन करते हुए पुलिस ने मूर्तियों सहित चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस के जरिये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सासाराम-1 दिलीप कुमार ने देते हुए बताया कि एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया। इस घटना में शामिल चेनारी थानाक्षेत्र के उगहनी गाँव निवासी ज्वाला पासवान तथा काजू शर्मा को गिरफ्तार करते हुए थानाक्षेत्र के तेलारी गाँव निवासी चंदन कुमार उर्फ नंदलाल तथा छोटेलाल कुमार को भी धर दबोचा गया। जबकि इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी दल में मेरे साथ चेनारी के थानाध्यक्ष रंजन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनिता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक दीपू कुमार सिंह तथा उगहनी ओपी प्रभारी राजेश कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट