सड़क,पानी, ड्रेनेज और ट्रैफिक की समस्याएं बनी लोगों की मुसीबत

15 दिन में समाधान नहीं तो शिवसेना (उद्धव) करेगी उग्र आन्दोलन

भिवंडी।  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की ओर से जिल्हाप्रमुख मनोज गगे के नेतृत्व में प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर के साथ नागरिक समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिल्हा संघटिका वैशाली ताई मेस्त्री, जिल्हा सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि प्रभाग चार में सड़क निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह पानी की पाइपलाइन टूट गई है, जिससे नागरिकों को नियमित जलापूर्ति नहीं मिल रही है। साथ ही ड्रेनेज लाइनों में भी लीकेज की समस्या बनी हुई है और सफाई कार्य समय पर नहीं हो रहा है। स्वर्गीय परशुराम टावरे स्टेडियम को शीघ्र अद्यतन कर दोबारा शुरू करने की मांग भी की गई। बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया कि अनाधिकृत फेरीवाले सड़कों पर खड़े होकर ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं, और चारपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। सड़क की मरम्मत पूरी नहीं हुई है, गड्ढे अब भी भरे नहीं गए हैं। सड़कों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के लाइन की खुदाई से भी गड्ढे हुए हैं जिन्हें तुरंत भरा जाना चाहिए। कचरा गाड़ियां भी समय पर कचरा नहीं उठा रही हैं, उन्हें सख्त निर्देश देने की आवश्यकता जताई गई। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और सकारात्मक रवैया दिखाया। साथ ही, यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस बैठक में सर्वस्वी भाई वनगे, राजू पातकर, प्रशांत वसानी, बंटी गिरी, नौशबा अंसारी, विजय कुंभार, नितीन काटवले, शंकर खामकर, अजय तेजे, विशाल आंबुरकर, शांताराम जाधव, मधुकर जाधव, अंजना संधू पाटला, अनिल मच्छा, तारीख काजी, नहीम अंसारी, करीमुल्ला अंसारी, मुकीम अंसारी, ललित राऊत, वसंत पुजारी, कुमार श्रीराम, सुधीर नांदुर्डीकर, रेकांत बागल, शांताराम गायकवाड, योगेश शेल कांदे, नियाज बाबा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट