दस लोगों ने मिलकर पॉवर लूम व्यवसायी को पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2022
- 485 views
भिवंडी।। भिवंडी के दरगाह दिवानशाह दूधबावडी के पास रहने वाले पॉवर व्यवसायी जाहीद मुक्तार शेख को मामूली विवाद के कारण कल दोपहर पौने तीन बजे के दौरान आनंद होटल के पीछे शास्त्रीनगर में लगभग दस लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई कर देने की घटना घटित है। शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात नामजद तथा अन्य तीन से चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस पिटाई कांड में शामिल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक कल पौने तीन बजे के दरमियान आनंद होटल के पीछे शास्त्री नगर में दरगाह दिवानशाह दूधबावडी के रहने वाले जाहिद मुक्तार शेख अपनी दूसरी पत्नी फिरदोस के यहां आऐ हुए थे। इसी दरमियान पास में रहने वाले अबरार की लड़की ने फिरदोस के बिजली मीटर के बटन को बंद कर दिया था जिसके कारण उन्होंने अबरार को अपनी लड़की को समझा लेने के लिए कहा था। इसी से नाराज़ हो अबरार चौधरी, अब्दुल अजीमुल्ला चौधरी, इसरार अहमद अब्दुल कलाम चौधरी, इम्तियाज़ अहमद अब्दुल कलाम चौधरी, अशफाक अब्दुल कलाम चौधरी, शाकीब असरार चौधरी सहित तीन से चार अन्य लोगों ने उनकी दूसरी पत्नी को अपशब्द कहते हुए लोहे के राड व लकड़ी डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया। जिसमें जाहिद मुक्तार शेख सहित उनके बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हुए है जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। शहर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर