चन्दवक पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, अंगुठे का क्लोन बनाकर जालसाजी कर लोगो के खाते से पैसे उड़ाने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार

अनंत कुमार सिंह

जौनपुर ।। स्वाट टीम / सर्विलांस / साइबर सेल एवं थाना चन्दवक की संयुक्त टीम द्वारा अंगुठे का क्लोन बनाकर जालसाजी कर लोगो के खाते से पैसे उड़ाने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार, कब्जे से एक लैपटाप, स्कैनर, पैसा गिनती करने वाली मशीन, बैक पासबुक्स, आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड,एटीएम कार्ड,अंगुठे का तैयार क्लोन एवं नगदी बरामद

अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम / सर्विलांस / साइबर सेल एवं थाना चन्दवक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 21.04.2022 को मुखबीर की सूचना पर देवलासपुर मन्दिर के पास से दो अभियुक्त 1.इरफान पुत्र सर्वर अंसारी निवासी ग्राम मढ़ी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर  2. आशीष कुमार राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी बोदरी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय करीब 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नोट गिनने का इले0 मशीन, एक अदद इले0 पिन्टर व फोटोकापी मशीन ,एक अदद लिमिनेशन मशीन, एक अदद लैपटाप , 2 अदद माइक्रो ATM मशीन , एक अदद फिगर स्कैनर,  एक अदद लैपटाप चार्जर,  96 अदद यूनियन बैक का पासबुक, 12 अदद ई-श्रम कार्ड , 2 अदद आधार कार्ड,  एक अदद पैन कार्ड, 7 अदद ATM कार्ड, एक अदद मोबाइल रेडमी , एक अदद नीले रंग का बैग तथा छः अदद अंगुठा क्लोन व कुल 3900 रु नगद बरामद हुआ। उक्त के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–

1.इरफान पुत्र सर्वर अंसारी निवासी ग्राम मढ़ी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

     2. आशीष कुमार राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी बोदरी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-

एक नोट गिनने की इले0 मशीन , 01 इले0 पिन्टर ,फोटोकापी मशीन ,एक लिमिनेशन मशीन, एक लैपटाप एवं चार्जर, 2 माइक्रो ATM मशीन , एक  फिगर स्कैनर, 96 बैक पासबुक, 12 ई-श्रम कार्ड , 2 आधार कार्ड,  एक पैन कार्ड, 7  ATM कार्ड, एक मोबाइल रेडमी , एक नीले रंग का बैग तथा छः अंगुठा क्लोन व कुल 3900 रु नगद।

आपराधिक इतिहास-

      1-मु0अ0सं0 57/22 धारा 419/420 भादवि व 66D IT ACT थाना चन्दवक जनपद जौनपुर(प्रकाश में)

 2- मु0अ0स0 58/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना चन्दवक जनपद जौनपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

श्री आदेश त्यागी स्वाट टीम प्रभारी जौनपुर।

उ0नि0 रामजनम यादव सर्विलांस टीम प्रभारी मय टीम

3.  ओपी जयसवाल साइबर सेल जौनपुर।

उ0नि0 सुदामा प्रसाद  थाना-चन्दवक, जनपद जौनपुर मय टीम

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट