बिजली कटौती की समस्या को लेकर लखनऊ में विधुत विभाग के चैयरमेन से मिले भदोही के विधायक जाहिद बेग

भदोही ।। समाजवादी पार्टी भदोही के विधायक जाहिद बेग सोमवार को लखनऊ जाकर उर्जा विभाग के मुख्यालय शक्ति भवन में चैयरमैन देवराज से मुलाकात की और भदोही विधानसभा के साथ पूरे जनपद की बिजली कटौती बंद करने की मांग की।

बेग ने कहा कि भदोही जनपद कालीन का छेत्र है और इस समय भीषण गर्मी भी पड़ रही और बच्चों की परीक्षाये भी हो रही है जिससे शहर और गाँव में रात की कटौती से जनमानस में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तत्काल बिजली कटौती बंद किया जाय। जिस पर चैयरमैन ने कहा कि आपकी माँग बहुत जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट