राजेश बने असिस्टेंट प्रोफेसर ,हर्ष का माहौल

राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला ।। क्षेत्र के सवायन गाॕव निवासी राजेश कुमार सिंह का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड पद पर होने से गाॕव में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है|श्री सिंह का चयन आठवें स्थान पर हुआ है|आपकी  शिक्षा दीक्षा बहुत ही कठिन परिस्थितियों में हुआ|महज7वर्ष की अवस्था में ही आपके सिर से पिता रामचन्द्र सिंह का छत्रछाया उठ गया था|किसी तरह से आपने इण्टर तक की शिक्षा क्षेत्र के समोधपुर और स्नातक टीडी कालेज जौनपुर से किया|पीएचडी की डिग्री आपने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से किया था|आप तीन भाई व दो बहनो में सबसे छोटे है|2012में माता लल्ली देवी ने भी इनका साथ छोड़ दिया|प्रेरणादायी के रुप में इन्होंने अपनी माता जी और धर्मपत्नी निशा सिंह को बताया|वर्तमान में आप सुल्तानपुर मे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग (स्ववित्तपोषित)में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्य कर रहे थे|उनके इस सफलता पर प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ उमेश चन्द्र तिवारी ,सन्तोष दीक्षित,रमेश सिंह,अमन वर्मा, राकेश वर्मा समेत लोगों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट