डाक्टर पालीवाल ने किया जिले का नाम रोशन

राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी आनलाइन प्रतियोगिता


राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला जौनपुर ।। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर हुई आनलाइन प्रतियोगिता मे सफल होकर डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल  ने पूरे भारत में जिले का नाम रोशन किया|इस उपलब्धि के चलते लोग उन्हें बधाई देते नजर आए|

गौरतलब हो कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर एक निजी कम्पनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक आनलाइन परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी थी|जिसमें पूरे देश से पशु चिकित्सा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर अपने क्षेत्र में पशुओं की चिकित्सा करने वाले पशु चिकित्सको ने भाग लिया था|जिसमें क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे पदस्थ जाने माने पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने भी प्रतिभाग किया था |उक्त परीक्षा में डाक्टर पालीवाल ने देश में10वां व प्रदेश में तीसरा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन कर अपना परचम लहराया|उनकी इस उपलब्धि पर राजनारायण दूबे,नीरज सिंह,रवीन्द्र सिंह,राहुल राज मिश्रा,प्रमोद सिंह,श्रीपाल यादव समेत विभाग व परिवारीजन बधाई देते नजर आए|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट