नगर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया लाडली लक्ष्मी उत्सव
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 05, 2022
- 550 views
तलेन ।। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना पचोर के सेक्टर तलेन शहरी में केंद्र क्रमांक 2 ,9 व 13 पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया जिसके तहत केंद्र पर सुंदर रंगोली बनाई गई, उत्कृष्ट बालिकाओं का सम्मान भी किया गया, सभी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का केंद्र पर स्वागत कर बालिकाओं को भोजन करवाया गया,,कार्यक्रम में पर्यवेक्षक शकुंतला नागर, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता अनीता पंवार,गीता कुशवाह , बबीता यादव एवं सहायिका ममता, संतोष उपस्थित रहे।
रिपोर्टर