नगर में निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा ,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत


तलेन ।। शुक्रवार को नगर तलेन में ब्राह्मण समाज के तत्वधान में  भगवान  परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के  बड़ा मंदिर चौधरी पुरा से डीजे ढोल के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई इकलेरा रोड स्थित हनुमान मंदिर  पहुंची ।  शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया व भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। हनुमान मंदिर पर  महा आरती के   पश्चात  प्रसाद का वितरण हुआ। इस शोभायात्रा में बाहर पधारे समाजगण, नगर के  गणमान्य जन  तथा  महिलाएं शामिल हुई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट