नई शिक्षा नीति के क्षेत्र में स्मार्टफोन और टैबलेट साबित होंगे मील के पत्थर- लवकुश मौर्या

सुईथाकला- जौनपुर ।। बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय , सारी जहांगीर पट्टी, जौनपुर  के उप प्रबंधक लवकुश मौर्या ने सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्य को नई शिक्षा नीति के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह अत्यंत महत्वपूर्ण, सार्थक एवं छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने वाला  कदम है । 120 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उप प्रबंधक ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा छात्र और छात्राओं में तकनीकी शिक्षा विकसित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा। सभी छात्र छात्राओं से उन्होंने स्मार्टफोन के सदुपयोग करने के बारे में अपील किया। श्री मौर्या ने इसे सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत भविष्य को उज्जवल होने की बात कहीं।  मौके पर स्नेहा यादव, राहुल यादव, श्वेता मिश्रा, डॉ  शशि चौहान, राहुल यादव ,सचिन वर्मा, सलोनी जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट