स्मार्टफोन एवं टेबलेट से तकनीकी दक्षता प्राप्त करने में छात्र-छात्राओं को मिलेगा सहयोग- राकेश वर्मा

समोधपुर, जौनपुर ।। प्रदेश सरकार की योजना के तहत गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में आयोजित स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व सुईथाकला के  पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा जी उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने अपने उद्बोधन में  कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों में डिजिटल कौशल को विकसित करके उन्हें दक्ष करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इससे छात्र स्वावलंबी बन सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित इस योजना की जमकर सराहना की। प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार से कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में लोग अपने घरों में कैद हो गए थे ऐसे समय में जब ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही थी तो हमारा कॉलेज ग्रामीण परिवेश में था और छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन  तथा टेबलेट प्राप्त होने से अब छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। सहायक केंद्र अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने मंचासीन अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। मौके पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डॉ नीलमणि सिंह डॉ लक्ष्मण सिंह, बिंद प्रताप सिंह ,अखिलेश सिंह गंगा प्रसाद सिंह, शिवमंगल, ज्वाला आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट