कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति हैं डाक्टर पालीवाल

राजेश चौबे की रिपोर्ट

सुइथाकला ।। अपने कर्तव्यों के प्रति सचेष्ट रहने वाले क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति बनते जा रहे हैं समय समय पर उनके द्वारा नए नए  कारनामों के चलते लोगों द्वारा कभी उन्हे बेजुबानों का साथी तो कभी मशीहा तक की संज्ञा दी गई । बताया जाता है कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में मानो तो उन्हें बर्दहस्त सा प्राप्त है । सर्जरी के क्षेत्र में जो काम हमें भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली व अन्य बड़े संस्थानों में देखनें को मिलती है वह कार्य डा पालीवाल द्वारा ग्रामीणांचल में आए दिन सीमित संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद करते हुए देखा गया है काम के प्रति इनके सच्चे लगन का तरोताजा मामला गत रात क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित  सारीजहाॕगीर पट्टी गाॕव में देखने को मिला । वाकया एक लावारिस गौवंश का रहा किसी वाहन  की चपेट में आ जाने से  उसका आगे का पैर टूट गया । फिलहाल इसकी जानकारी किसी तरह डाक्टर पालीवाल को हुई , उन्होने तत्काल मौके पर पहुच कर  टूटे पैर पर पलास्टर चढ़ाकर आवश्यक उपचार किया उक्त गौवंश उपचार के बाद  चारो पैर पर आसानी से चलने लगा लोग उनकी कर्तव्य निष्ठा को देख उन्हे कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति कहते नजर आए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट