भैसों पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार।

भिवंडी।। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाना अंर्तगत पूर्व महापौर व नगरसेवक जावेद दलवी के मकान के नजदीक, बंदर मोहल्ला, खाड़ीपार पुल के पास बने तबेले में अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे में घुसकर, बांधकर रखी गयी भैंसों पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में पांच भैसों की मृत्यु और 13 भैसों के पैरो पर हमला कर विंकलांग कर देने की घटना गत सप्ताह घटित हुई थी। निजामपुरा पुलिस ने तबेला मालिक अरहम साजिद मोमिन कि शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जानवरों की हत्या, क्रूरता से विकलांग करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस टीम के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तबेले में भैसों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाला हत्यारा खाड़ीपार परिसर में आने वाला है। पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त सुनिल वडके, निजामपुरा पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार के सूचना व मार्गदर्शन के अनुसार पुलिस निरीक्षक दीप बने, पुलिस उप निरीक्षक सचिन कुंभार, संजय दुबे,पुलिस हवलदार शैलेश गोल्हर, पुलिस नाइक सचिन पवार ने खाड़ीपार परिसर स्थित अरकम मस्जिद रोड़ पर जाल बिछाकर पैदल जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी। जिससे पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम हुसैन रफिक अहमद कुरेशी (20) निवासी,कसाई वाडा, कुरेश नगर बताया। पुलिस ने गंभीरता से पूछने पर हुसैन ने भैसों पर हमला करने की बात कबूल कर ली। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी आगे जांच पुलिस निरीक्षक संजय दुबे कर रहे है। इस प्रकार की जानकारी ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी के पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद में दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट