!! खबर का असर !! पालिका अधिकारियों ने छुट्टी के दिन किया नाला सफाई का दौरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 21, 2022
- 453 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका ने पांचों प्रभाग समितियों में नाला सफाई के लिए अलग अलग ठेकेदारों को ठेका दिया है। परन्तु पालिका मुख्यालय में नाला सफाई की समुचित सफाई नही होने की कई शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों को एबी न्यूज ने प्रमुखता से छापी। जिसके कारण रविवार छुट्टी के दिन भिवंडी पालिका के मुख्य अधिकारियों की एक टीम ने विभिन्न जगहों पर चल रहे नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण करते हुए दौरा किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे, शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़, आरोग्य अधिकारी जे.एम. सोमावने,आरोग्य निरीक्षक सुविधा चौहान आदि अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने आरिफ गार्डन, राजू चाल,धर्मा चाल, सांई नगर, 72 गाला, विठ्ठल नगर,टोरेंट पॉवर कार्यालय के सामने, गैलेक्सी टाकिज,खंडू पाडा आदि क्षेत्रों में चल रहे नाला सफाई का दौरा किया है। इस दरमियान सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे ने ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि नालों की सफाई समुचित तरीके से होनी चाहिए। बतादें कि पालिका प्रशासन ने 42,685 मीटर लंबे कुल 92 नालों की सफाई के लिए एक करोड़ 49 लाक 88 हजार 117 रूपये में ठेका दिया है। प्रभाग समिति एक व दो में नाला सफाई का ठेका उल्हासनगर की कंपनी मेसर्स झा.पी.एंड कंपनी को क्रमशः 27,31,735 रुपये व 27,25,664 रूपये में दिया है। वही पर प्रभाग समिति तीन अंर्तगत उल्हासनगर की कंपनियां मैसर्स रिशी कंस्ट्रक्शन को 34,24,090 रूपये, प्रभाग समिति चार अंर्तगत चंदिका कंस्ट्रक्शन को 28,56,363 रूपये और प्रभाग समिति पांच में तुषार मोहन चौधरी नामक संस्था को 32,50,265 रूपये का ठेका दिया गया है।
रिपोर्टर