समुचित नाला सफाई करवाने की मांग - सपा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 23, 2022
- 356 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन ने मानसून के पहले अपने क्षेत्र के कुल 92 छोटे व बड़े नालों की सफाई के लिए पांच प्रभाग समितियों में अलग अलग ठेकेदार को कुल एक करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रूपये में ठेका दिया है। परन्तु ठेकेदारों द्वारा नालों की समुचित सफाई नहीं करने व ऊपर से कचरा निकालने की शिकायतें जागरूक नागरिकों द्वारा की जा रही है। समाजवादी पार्टी भिवंडी शहर उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने मनपा आयुक्त व प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र अवगत करवाया है कि प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत 13 नाले, जिसकी लंबाई 8214 मीटर है। इन नालों की समुचित सफाई के लिए पालिका ने चंद्रिका कंस्ट्रक्शन नामक ठेकेदार को 28,56,363 रूपये में ठेका दिया है। किन्तु ठेकेदार ने काकू बाई चाल से सुभाष नगर, कारिवली तक नाले के ऊपरी भाग से कचरा निकालकर सिर्फ खानापूर्ति की है। नाले के गहराई में कचरा पूर्व की भांति जमा रहने से प्रत्येक वर्ष आस - पास के नागरिक बस्तियों में पानी भरता रहा है। इस बार भी पूर्व की भांति सफाई की जा रही है। नालों के ऊपरी भाग से कचरा निकाल कर ठेकेदार प्रत्येक वर्ष पालिका को लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान पहुँचाता रहा है। इस भष्ट्राचार में कई अधिकारियों की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। नालों के सफाई की हकीकत जानने के लिए नालों में उतरना पडेगा। इसके लिए एक कमेटी गठित करने की मांग सपा उपाध्यक्ष शेख ने आयुक्त को निवेदन पत्र देकर मांग किया है।
रिपोर्टर