बिल्डर व जमीन मालिक पर SC/ ST एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव ग्राम पंचायत स्थित एक बांधकाम की जानकारी मांगने व शिकायत करने पर बिल्डर व जमीन मालिक ने शिकायतकर्ता को धमकी देने, व जाति सूचक गाली देने की घटना घटित हुई है। जिसके कारण शिकायत कर्ता ने जमीन मालिक के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पांच नामजद पर भादंवि की धारा 141,143, 352 सहित एससी/ एसटी एक्ट अनुसार मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया ( सेक्युलर) पार्टी के भिवंडी तालुका सचिव व कोनगांव निवासी जितेन्द्र जगन्नाथ जाधव ने कोनगांव के सर्वे नंबर पर 9/3 पर बनी इमारत की जानकारी एम एमआरडीए विभाग ठाणे कार्यालय में माहिती अधिकार अधिनियम 2005 अंर्तगत अर्ज कर किया था और अवैध बांधकाम होने का खुलासा होने पर ग्राम पंचायत कार्यालय में इस इमारत संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी‌। इस विषय को ग्रामसभा के दरमियान उठाने तथा कार्रवाई करने के लिए ग्राम सेवक को निवेदन पत्र देकर मांग किया था। कोनगांव ग्राम पंचायत के ग्राम सभा के बाद  जमीन मालिक द्वारकानाथ पाटिल, सचिन पाटिल, प्रशांत पाटिल, विशाल पाटिल व काशीनाथ पाटिल ने मिलकर शिकायतकर्ता जितेन्द्र जाधव को धमकी देते हुए जाति सूचक गाली गलौज किया। इसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट