भिवंडी में अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल जलाया ; वाहन धारकों में भय।


भिवंडी‌ के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत निवासी अपने घर के सामने की पार्किंग की जगह पर  मोटरसाइकिल पार्क किया था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाने की घटना सानिया अपार्टमेंट ,दीवांशाह दर्गाह स्थित सोमवार सायंकाल घटित हुई है।उक्त घटना के बाद क्षेत्र के वाहन धारकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अब्दुल्लाह ऐनुल शेख (२२) नामक मोटरसाइकिल जलाए गए मालिक का नाम है। उसने बीते कल सायंकाल काम से आने के बाद अपनी मोटरसाइकिल घर के सामने  पार्किंग की जगह पर   बजाज पल्सर - २२० मोटरसाइकिल  पार्क किया था जिसे अज्ञात व्यक्ति ने गाडी को आग लगा दी। जिसमें  मोटरसाइकिल संपूर्ण जलकर खाक हो गई है।उक्त मोटरसाइकिल को जलाने प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने  अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक वी. एम. खिलारे कर रहे हैं।                 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट