तूफानी हवा में क्षतिग्रस्त होने वाले झोपड़ों की सपा द्वारा की गई सहायता।


भिवंडी शहर में पूर्व 2 अक्टूबर 018 को आने वाली तूफानी हवा के कारण शांतीनगर क्षेत्र जो मजदूर बहुल क्षेत्र है यहां के 178 झोपड़ो कोको नुकसान पहुंचा था। इसकी जानकारी मिलते ही भिवंडी सपा जिलाध्यक्ष अरफात शेख अपने पदाधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया और सत्य परस्तिथि की जानकारी लेते हुए यहां के प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अरफात शेख ने भिवंडी तहसीलदार, प्रांताधिकारी, मनपा आयुक्त तथा महापौर को ज्ञापन देकर मांग की थी। परंतु उक्त विभाग द्वारा आज तक किसी प्रकार की आर्थिक सुविधा सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। जबकि क्षेत्रीय विधायक व नगरसेवक ने भी प्रभावितों की आर्थिक सहायता करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था।


परंतु इन्होंने भी प्रभावितों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराया। अंतत भिवंडी सपा अध्यक्ष अरफात शेख ने उक्त समस्याओं से सपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आजमी को अवगत कराते हुए प्रभावितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसे अबु आसिम आजमी ने स्वीकारते हुए प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया था जिसके अनुसार पहले चरण में उक्त क्षेत्र के प्रभावितों को आर्थिक सहायता की गई है। तथा दूसरी सूची तीन दिन बाद आने के बाद घोर गरीब लोगों की सूची तैयार करके पुन: उनकी भी समाजवादी पार्टी द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी। उक्त अवसर पर पर अरफात शेख,रियाज आजमी, अरशद खान चुन्नू,एजाज चाचा,अफजल शेख, असलम शेख, असलम फैजाबादी आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट