बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।।‌ भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर छापेमारी कर 2,38,660 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना हसीन टाकिज के नजदीक, उर्दू रोड़ पर स्थित शकील अली मुद्दीन अंसारी ने अपने मकान नंबर 225 के पहले मंजिल पर टोरेंट पॉवर कंपनी के बिजली तार से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 5318 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,24,326.72 रूपये की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव व्टींकल संजय कुमार घीवाला ने की है। इसी तरह दूसरी घटना में अमजदिया रोड़, पिरानी पाडा, राजधानी होटल के बगल खान अन्वर हुसैन मोहम्मद राईस ने अपने मकान 394/1 में आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 5463 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,24,334.88 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के सहा. व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरणु ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट