भिवंडी के रेड लाइट एरिया के कई धोखादायक मकानों के बिजली व पानी कनेक्शन खंडित

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन मानसून के पहले धोखादायक व जर्जर इमारतों के पानी व बिजली कनेक्शन खंडित करने का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत स्थित रेड लाइट एरिया, प्रेम नगर के मकान नंबर 609, 717,721 पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने कार्रवाई करते हुए बिजली व पानी कनेक्शन को खंडित कर दिया है। बतादें यह तीनों मकान जर्जर होने के कारण सहायक आयुक्त जाधव ने मकान खाली करने के लिए मालिक को नोटिस जारी किया था। किन्तु मकान मालिक ने मकान को खाली नहीं किया। जिसके कारण आज मंगलवार को सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने अपने दल बल के साथ पहुँच कर तीनों ही मकान के बिजली व पानी कनेक्शन को खंडित कर दिया है। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने बताया कि प्रभाग समिति क्षेत्र अंर्तगत अभी तक सैकड़ों जर्जर इमारतों पर कार्रवाई की गयी है। अधिकांश इमारतों को निर्मनुष्य करवा लिया गया है। इसके साथ ही पदमा नगर सब्जी मार्केट स्थित विजय नगर के मकान नंबर 275  जो अति जर्जर है। इस इमारत को कुछ दिनों पूर्व पूरी तरह निर्मनुष्य करवाया गया है।आज इमारत तोड़ने के लिए व्हॅल्यूअर के साथ दौरा कर इमारत का नाप जोख किया गया है और जल्द ही ठेकेदार के मार्फत इमारत तोड़ने की प्रकिया शुरू की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट