डेंगू पाजटिव जांच में पाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

डेंगू पाजटिव जांच में पाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में.


गोपीगंज, भदोही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में डेंगू मलेरिया किट लखनऊ से भेजा गया।  जिसमें जांच के दौरान पाया गया वैभव 6 वर्ष पुत्र कृष्णा सिंह के डायरिया गोपीगंज के निवासी तथा टावर के कर्मचारी है।उनके पुत्र वैभव का अचानक तबीयत खराब हो जाने से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराया गया किट द्वारा जांच करने पर पता चला कि डेंगू पाजटीव पाया गया। तत्काल उसे डॉक्टर ने दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पूरे नगर में डेंगू मलेरिया जैसे संक्रामक रोग फैला हुआ है। जिससे कई जाने जा चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच टीम भी लगाई गई है  छिड़काव किया जा रहा है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लखनऊ से भेजा गया किट द्वारा जांच किया गया तो कई मरीजों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया जो पुष्टि हो गई डेंगू का और जांच रिपोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पाया गया जो डॉक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट और रेफर रिपोर कीट  देख कर मंडलीय हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी भेजा गया जिसे तरुण मित्र के क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र कुमार दुबे  द्वारा स्वयं देखा गया। और जांचरिपोर्ट कीट रेफर स्लीप का प्रतिलिपि प्राप्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट