पानीपुरी विक्रेता पर स्टील के राड से हमला

भिवंडी ।। ठेला गाड़ी पर पानीपुरी बिक्री कर जीविका चलाने वाले एक व्यक्ति पर दो लोगों ने जबरन मारपीट करने की घटना मंगल भवन के पास घटित हुई है। इस हमले में जहां पानी पूरी विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। वही पर उसे आर्थिक नुक़सन भी उठाना पड़ा है। शहर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक श्रीरंग नगर, गुजराती चाल में रहने वाले संदिप कुमार नंद्रलाल गुप्ता (१९) पानीपुरी बेचने के लिए अपनी ठेलागाडी को महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सामने से ले जा रहा था। इसी दरमियान सागर नामक एक युवक उन्हें बीच रास्ते में रोककर कहा की पानीपुरी खिलाओ। किन्तु रास्ते के बीच में गाड़ी होने के कारण गुप्ता ने कहा कि हाथ गाड़ी किनारे कर लेता हू तो पानी पूरी देता हूँ किन्तु सागर ने कहा की हमें बीच सड़क पर ही पानी पूरी खाना है। जिसे देने से गुप्ता ने मना कर दिया। इससे ही नाराज़ हो संदिप व उसका एक साथी ने जमकर उसे गाली गलौज देते हुए उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। इस हमले में गुप्ता को गंभीर चोटे लगी हुई है। शहर पुलिस ने गुप्ता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट